बिलासपुर मार्ग पर फिर निरस्त हुई ट्रेनें, करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए रेलवे का निर्णण

कटनी, यशभारत। रेलवे द्वारा कटनी-बिलासपुर रेलखंड में तीसरी लाइन का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोडऩे के लिए 8 जोड़ी ट्रेनों को आगामी 20 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है। टे्रनों को निरस्त किए जाने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर अम्बिकापुर एक्सप्रेस को 16 नवंबर से 19 नवंबर तक, अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस को 17 नवंबर से 20 नवंबर तक रद्द किया गया है। इसी तरह बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस को 15 नवंबर से 19 नवंबर तक, रीवा से चलने वाली 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस को 16 नवंबर से 20 नवंबर तक के लिए रद्द किया गया है। इसी तरह रीवा से चलने वाली गाड़ी संख्या 11751 18 नवंबर को एवं चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी रीवा पैसेंजर स्पेशल टे्रन को 19 नवंबर को रद्द किया गया है। दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग कानपुर एक्सप्रेस को 17 नवंबर एवं कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर.दुर्ग एक्सप्रेस को 18 नवंबर को रद्द किया गया है। दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग.नौतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर को एवं नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा.दुर्ग एक्सप्रेस को रद्द 16 नवंबर को रद्द किया गया है। इसी तरह 16 नवंबर से 19 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी चिरमिरी मेमू स्पेशल एवं 17 नवंबर से 20 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी कटनी मेमू स्पेशल को रद्द किया गया है।