बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर भाजपा को कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ : धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ब्लॉक कांग्रेस क्रमांक 1 का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा - बिजली बिलो से लोगो के दिलो में लगी है आग

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ भाजपा सरकार में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, बढ़ती महगाई, बेरोजगारी, बिजली दरो में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक 1 के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा के नेतृत्व में जीवन रेन बसेरा कृष्णगंज पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि आज गली गली में शराब बिक रहीं है। खुले आम कटरबाज खुले आम अपराध कर रहे हैँ। आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। नगर निगम में दलाली का काम चल रहा हैँ। लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि अपनी मस्ती में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल बड़े हुए आ रहे हैँ, इसमें यदि बिजली बिभाग सुधार नहीं लाएगा तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।







