बिजली के खंभों से तार चुराने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े
स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत भेड़ा रोड बायपास पर हुई थी घटना, पांच आरोपी गिरफ्तार
कटनी, यशभारत। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेड़ा रोड बायपास के पास बिजली के खंभों से तार सहित अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार चोरी का माल भी बरामद किया है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि स्लीमनाबाद स्थित विद्युत वितरण केन्द्र के पास 23 जून रात्रि स्लीमनाबाद भेड़ा रोड बायपास से ठाकुर ढाबा के बीच लगे 11 के व्ही के 7 पोल से बिजली तार अज्ञात चारों ने पार कर दिए थे। इसकी सूचना पर मामला दर्ज किया गया था। वारदात का पर्दाफाश करने के एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं एसपी संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने टीम गठित की थी। पुलिस दल ने मुखबिरों की सूचना पर तिहारी पुलिया के नीचे 4 लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों सोनू झारिया, धीरेन्द्र चौधरी, अंकुश चौधरी, साजन कोल से पूछताछ करने पर उन्होंने 11 केव्ही 7 पोल की बिजली तार चोरी करना बताया। मौके पर धारा 23-2 भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 60 किलो तार के टुकडे करके स्लीमनमाबाद में विजय चौधरी को 6 हजार रुपये में बेचना बताया। बाकी तार अंकुश चौधरी के घर में छिपाकर रखना बताया। मौके पर जाकर विजय चौधरी के कबाडख़ाने एंव अंकुश चौधरी के घर से 1 क्विंटल 60 किलो बिजली तार के टुकडे एवं बंडल विधिवत जप्त कर किया गया। विजय चौधरी द्वारा चोरी का सामान खरीदना पाये जाने पर आरोपी बनाया गया। सभी आरोपियो को विद्युत अधिनियम में गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही सराहीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, एसआई एस आर यादव, एस के बडग़ंैया, एएसआई जुवेर अली, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, आरक्षक मनीष पटेल, दुर्गेश विश्वकर्मा व लखन पटेल की विशेष भूमिका रही।