बिजली कंपनी के AE ने युवती के साथ किया दुष्कर्म: फिर 4 वर्ष बाद शादी से मुकरा; अब मामला दर्ज होते ही हुआ फरार
रीवा बिजली कार्यालय के शहर संभाग में तैनात एक असिस्टेंट इंजीनियर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। बताया गया कि आरोपी एई शादी का झांसा देकर युवती के साथ 4 साल तक संबंध बनाते हुए उसका दैहिक शोषण किया। कई वर्ष बीत जाने के बाद जब युवती ने शादी करने का विवाह बनाया तो वह इनकार कर दिया। ऐसे में थक हारकर पीड़िता 28 जुलाई को महिला थाने पहुंची।
जहां महिला पुलिस अधिकारियों ने बयान लेने के बाद पीड़िता को मेडिकल चेकअप कराया है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इधर आरोपी एई दुष्कर्म की शिकायत दर्ज होने के बाद से अमहिया स्थित बिजली कार्यालय से फरार है। जिसको पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद से संभावित ठिकानों में दबिश देते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रियंका पाठक ने बताया कि मप्र पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी लिमिटेड रीवा शहर संभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हेमंत चौधरी पिता बंजरलाल चौधरी (32) निवासी रांझी जिला जबलपुर चार साल से समान थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के संपर्क में था। वह दोनों अक्सर मिलते जुलते थे। साथ ही पति पत्नी के रूप में रहते हुए जल्द ही विवाह करने वाले थे। लेकिन कुछ माह से हेमंत युवती को पहले की तरह प्रेम नहीं करता था।
साथ ही जब भी युवती शादी की बात करती तो वह मुकर जाता था, जबकि आरोपी पहले की तरह ही युवती का दैहिक शोषण कर रहा था। ऐसे में युवती 28 जुलाई को रीवा शहर के महिला थाने में पहुंचकर आप बीती बताई। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।