बारात विदा कराकर लौट रही बुलेरो पलटी : युवक की मौत, एक अन्य गंभीर, रीठी थाना क्षेत्र में दुर्घटना
कटनी, यशभारत। रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेड़ा में बारात की विदा कराकर लौट रही एक बुलेरो जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण उसमें सवार एक 21 वर्षीय फोटोग्राफर की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जिला पन्ना के शाहनगर थाना अंतर्गत ग्राम बोरी निवासी सुशील पिता रामू पाल पेशे से फोटोग्राफर था। वह बीतीरात एक विवाह समारोह की फोटोग्राफी करने बारात के साथ रीठी थाना अंतर्गत ग्राम भेड़ा गया था।
बताया जाता है कि आज सुबह बारात की विदा हुई तो सुशील भी बारातियों की एक बुलेरो जीप में सवार होकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम भेड़ा के ही समीप तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण सुशील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बारात में शामिल एक अन्य युवक राघवेन्द्र साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस सुशील का शव परीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।