भोपालमध्य प्रदेश
बारात ले जा रही बस पेड़ से टकराकर पलटी : हेल्पर की मौत, 12 बाराती घायल
मंडला के चकदेही घाट पर हादसा

मंडला lजिले में निवास थाना क्षेत्र के चकदेही घाट पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक हेल्पर की मौत हो गई। वहीं लगभग 12 बाराती घायल हो गए हैं। घटना शुक्रवार शाम की है।
दरअसल, निवास थाना क्षेत्र के ग्राम छपरा से मरावी परिवार के लगभग 50 बाराती डिंडौरी जिले के मेहंदवानी ब्लॉक के डुलहरी गांव जा रहे थे। चकदेही ग्राम के घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में घायल बारातियों को 108 एम्बुलेंस की मदद से निवास सीएचसी और बबलिया उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बस एक पेड़ से टकराकर पलटी। पुलिस ने बताया कि अगर पेड़ नहीं होता तो बस खाई में गिर सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। निवास पुलिस मामले की जांच कर रही है।






