भिंड के मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौनेरा के रास्ते में नहर किनारे तेज व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने से पलट गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाराती बैठे थे, जो ग्राम नौनेरा जा रहे थे। हादसा देर रात 12.30 बजे के आसपास का है। इस हादसे में दो बालक समेत एक अधेड़ की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस व एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे।
मालनपुर पुलिस के मुताबिक रिदौली थाना पावई गांव से एक बारात नौरेरा थाना एंडोरी गई थी। बारातियों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बारात में जा रहा था। नौनेरा के रास्ते बाराहेट होते हुए जब ये ट्रैक्टर जा रहा था, तभी तेज व लापरवाही से ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को दौड़ाया, जिससे वो पलट गया। ट्रैक्टर में बैठी सवारियां नहर में जाकर गिरी।
इस हादसे में श्रीराम सिंह कुशवाह पुत्र आशाराम (उम्र 50 वर्ष) ग्राम रिदोली,अभिषेक पुत्र गंगा सिंह कुशवाह (उम्र 12 वर्ष) ग्राम रिदोली, शिवा पुत्र हरी सिंह कुशवाहा (उम्र 9वर्ष) निवासी घिलौआ में मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल राम शंकर पुत्र मुरली सिंह (उम्र 40 ग्राम) रिदोली, रामचंद्र पुत्र पीकाराम कुशवाह (उम्र 60) निवासी ग्राम परा,विनोद पुत्र गोपाल (उम्र 40) निवासी भिण्ड है, जिनका इलाज गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस की पड़ताल में जानकारी मिली है की ड्राइवर नशे की हालत में ट्रैक्टर चला रहा था।
रात में ही शादी की रस्मों को पूरा कराया गया
पुलिस का कहना है कि बारात का ट्रैक्टर पलटने व तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। हादसे के बाद परिवार के चुनिंदा लोगों को जानकारी देकर रातों रात शादी की रस्मों काे पूरा कराया गया।