SPMCHP231-2 Image
जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बाजार में वाहनों की पार्किंग के लिए बनाया जायेगा 7 करोड़ के बजट से पार्किंग कॉम्प्लेक्स : वाहन पार्किंग की सुविधा न होने से आम नागरिक परेशान

मंडला lआने वाले कुछ दिनों में यदि आप अपने टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन से शहर के बाजार पहुंचते हैं, तो आपको अपने वाहन पार्किंग के लिए जगह खोजने की जरूरत नहीं होगी, शहर के बीच बने पार्किंग कॉम्प्लेक्स में अपने वाहन को खड़ा कर सकेंगे। नगरपालिका द्वारा इस पार्किंग कॉम्प्लेक्स निर्माण से जुड़ी सभी जरूरी प्रक्रियाओं को लगभग पूरा कर लिया गया है। जिसमें निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ दिनों में कार्यादेश जारी होते ही पार्किंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में बाजार क्षेत्र में वाहन पार्किग के लिए कोई सुविधा नहीं है, जिसके कारण अपने वाहनों से पहुंचने वाले ग्राहक, व्यापारियों को वाहन पार्किग के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है, या फिर जहां पर काम है वहां काफी दूरी पर वाहन खड़ा करना पड़ता है। यही कारण है कि लंबे समय पार्किंग कॉम्पलेक्स के निर्माण की गई की जा रही थी। वाहनों को व्यवस्थित खड़े करने बनेगी व्यवस्था, निविदा प्रक्रिया पूरी, शीघ्र होगा कार्यदेश जारी।

गंदगी से मिलेगी निजात
शहर के बीचों-बीच बड़ी खाई शहर की सुंदरता पर बदनुमा दाग से कम नहीं है। यहां रोजाना कई क्विंटल कचरा इस खाई में फेंका जा रहा है जिसके कारण इस खाई से असहनीय दुर्गंध उठती रहती है।अब इस खाई, के कुछ हिस्से में पार्किंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो जाने से खाई के कुछ भाग में गंदगी, बदबू से निजात मिलेगी इसी के साथ बाजार क्षेत्र में आने वाले लोगों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं होगी।

पार्किंग की कमी दूर करने की कवायद
‘नगरपालिका से मिली जानकारी अनुसार पार्किंग कॉम्पलेक्स का निर्माण शहर के बीचों-बीच उदय चौक के पास बड़ी खाई में उदय चौक से लेकर सब्जी बाजार पुल तक के बीच के हिस्से में कराया जाएगा। इसके लिए हाल ही में निविदा प्रक्रिया पूरी कराई गई है, जिसमें करीब 7 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि शहर में पिछले कुछ सालों में जनसंख्या का दवाब बढ़ा है, इसके अलावा बाजार क्षेत्र में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन प्रवेश करते हैं, सुविधा की दृष्टि से कई वाहन चालक अपने वाहनों को भीड़भाड़ वाले स्थान में लेकर पहुंच जाते हैं, उनके वाहन खड़े होने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोजाना शहर में बाजार क्षेत्र, बड़ चौराहा से रेडक्रॉस, बड़ चौराहा से चिलमन चौक, उदय चौक से सब्जी बाजार सहित यहां आसपास की दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहक, व्यापारियों के लिए अपने वाहनों को मुख्य मार्ग में खड़ा करना मजबूरी बन जाता है, उनकी समस्या का समाधान पार्किंग कॉम्पलेक्स बनने से काफी हद तक पूरा हो जाएगा।

सब्जी दुकानें सहित अन्य सुविधाएं भी

नगरपालिका सीएमओ गजानन नाफड़े ने बताया कि विशेष रूप से वाहनों की पार्किंग के लिए यह पार्किंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाना है, हालांकि इस कॉम्प्लेक्स में वाहनों की पार्किंग के अलावा अन्य जरूरत के अनुसार बचे स्थान का उपयोग किया जाएगा, जिसमें सब्जी बाजार में मुख्य मार्ग में लगने वाली सब्जी दुकानें शिफ्ट करना भी शामिल हैं. जानकारी अनुसार पार्किंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में करीब 2 करोड़ की लागत से पार्किंग स्थल का निर्माण होगा इसके बाद ‘चरणबद्ध तरीके से आगे जरूरत अनुसार निर्माण कराया जाएगा।

इनका कहना है….
पार्किंग कॉम्पलेक्स बनने से वाहनों की पार्किंग की समस्या समाप्त होगी, इसी के साथ कॉम्पलेक्स में बचे स्थान का उपयोग अन्य जनहित कार्यों में किया जाएगा। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, कुछ ही दिनों में कार्यादेश जारी कर दिए जाएंगे।
गजानन नाफड़े, सीएमओ नगरपालिका मंडला

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
SPMCHP231-2 Image