बाजार जाने के लिए घर से निकली नाबालिका का अपहरण : पुलिस ने किया रायपुर से दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार

सतना l मझगवां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और बलात्कार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) विक्रम सिंह कुशवाह और एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मझगवां थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी बाजार जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। मां को आशंका थी कि उसकी बेटी को किसी ने बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छानबीन के दौरान अपहृता को छत्तीसगढ़ के रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि मिचकुरीन निवासी देशराज कोल उर्फ देशू (19 वर्ष) ने उसे शादी का झांसा देकर बहलाया और रायपुर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
आरोपी देशराज कोल को मझगवां बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी देशू को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में सतना केंद्रीय जेल भेज दिया गया।
पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी आदित्य नारायण धुर्वे और उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही। टीम में उपनिरीक्षक नेहा ठाकुर, प्रधान आरक्षक ब्रह्मदत्त शुक्ला, प्रदीप वर्मा, दयाराम बैगा, धीरेंद्र शुक्ला, आरक्षक अनुज सिंह, शिवकुमार यादव, आकाश कुशवाहा, प्रमोद शर्मा, महिला आरक्षक वर्षा उइके और रमा सिंह शामिल रहे।
सतना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से आमजन में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में कानून का डर बना है।