बाघ को ट्रेस करने पेंच में लगाए गए कैमरे : बावनथड़ी गांव के पास जंगल में किया था युवक का शिकार
सिवनी यश भारत:-जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत बावनथड़ी गांव के पास जंगल में कुछ दिनों पहले बावनथड़ी निवासी कृष्ण कुमार भलावी (20) पर हमला कर मारने वाले बाघ को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। इसे पकड़ने के लिए हाथियों का भी सहारा लिया गया था लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। अब बाघ को ट्रेस करने के लिए 240 कैमरा ट्रेप का सहारा लिया जा रहा है। पेंच-कान्हा कारीडोर में आने वाले रुखड़ और अरी क्षेत्र के 250 वर्ग किमी के जंगल में पेड़ों पर इन कैमरों को लगाया गया है। प्रत्येक दो वर्ग किमी पर एक जोड़ी कैमरे लगे हैं। इन कैमरों के रिकार्ड को हर दिन देखा जा रहा है, ताकि शिकारी बाघ की लोकेशन मिल सके।
बावनथड़ी निवासी कृष्ण कुमार भलावी (20) की बाघ के हमले से मौत होने की घटना के बाद से पेंच टाइगर रिजर्व के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व के वन्यप्राणी विशेषज्ञ और एक सौ से ज्यादा वनकर्मी, तीन हाथी, ड्रौन कैमरे के साथ बाघ को पकड़ने जंगल में तलाशते रहे, लेकिन बाघ हर बार चकमा देकर निकल गया। इसके बाद वन अमले ने तलाशी अभियान को रोककर वन अमले को वापस बुला लिया।अब कैमरा ट्रेप से बाघ को ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बाघ की लोकेशन कैमरा ट्रेप में मिलने पर फिर से बाघ को पकड़ने विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा।
लोगो को समझाइश दी रहा वन अमला:-
जिस स्थान पर बाघ ने युवक का शिकार किया है वह पेंच-कान्हा वन्यजीव कारीडोर में आता है। यहां पर वन्यप्राणियों की मौजूदगी और आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में बावनथड़ी और आसपास के रिहायशी क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की समझाइश पेंच व वन विभाग दे रहा हैं।