बाइक मैकेनिकल पर ताबड़तोड़ चाकू से किए वार : पत्नी ने एम्बुलेंस से पहुंचाया अस्पताल, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत कंजड़ मोहल्ला में बाइक मैकेनिक के साथ चाकूबाजी का मामला सामने आया है। चारों आरोपी पड़ोसी है और आपसी रंजिश भुनाने पहले तो आरोपियों ने दबोचकर जमकर मारपीट की और जब इतने से भी मन नहीं भरा तो चाकू से वार पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में पीडि़त की पत्नी ने एम्बुलेंस से पति को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। यहां पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को शंकर प्रसाद रजक 32 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला ने बताया कि बाइक मैकेनिक का काम करता है । देर रात अपनी दुकान के सामने इमलिया कंजड़ मोहल्ला मेन रोड के पास खड़ा था तभी पड़ौस के गुल्ली रजक, समीर ठाकुर, बल्ली बेन, विजय ठाकुर आए गालीगलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। चारों उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। 108 एम्बुलेंस से वह अपनी पत्नी के साथ उपचार हेतु अस्पताल पहुंचा।