बाइक चुराई और पेट्रोल डालकर लगा दी आग : छोटी आंख के कारण दबोचे गए आरोपी
जबलपुर,यशभारत। बारात में जा रहे युवकों की बाइक चरगवां नहर से गायब हो गयी थी। पड़ताल के दौरान पुलिस ने चार आरेापियों को दबोच लिया। जिन्होंने पुलिस से बचने के लिए बाइक को जंगल में ही पेट्रोल डालकर जला दिया और मलबे को जंगल की झाडिय़ों में छुपा दिया था। लेकिन एक आरोपी की आंख छोटी थी, इसी को आधार बनाकर पुलिस शातिर चोरों तक पहुंच गयी।
जानकारी अनुसार शंकर गौड़ 21 साल निवासी ग्राम चनेरी थाना बरगी ने बताया था कि जब वह अपनी बाइक क्रमंाक एमपी 20 एन.आर 0778 से अपने साथी राजेन्द्र को बिठाकर ग्राम चनेरी से ग्राम गंगई होते हुये ग्राम दियाखेड़ा बारात में जा रहा था। रास्ते में दोनों रात्रि लगभग 9-30 बजे ग्राम गंगई थाना चरगवां में नहर के किनारे बाइक रोड के किनारे खड़ी कर कैनाल के पानी में मुँह हाथ धोने के लिये रूके तभी चार युवक पैदल आये और कहने लगे कहाँ से आये हो, कहाँ जा रहे हो, जिनसे उसने कहा कि बारात मे दियाखेडा जा रहे है। जब कैनाल से ऊपर आये तो न ही वहाँ युवक थे, न ही वहाँ उसकी बाइक थी ।
पुलिस से बचने नायाब तरकीब
विवेचना के दौरान पुलिस ने राजा भूमिया निवासी ग्राम गंगई जिसकी एक ऑख छोटी थी , को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी तो जिसने अपने साथी रम्मू भूमिया, अन्नु उर्फ अनुराग भूमिया एंव राहुल भूमिया के साथ गंगई नहर की पुलिया से बाइक चोरी करना स्वीकार करते हुये बताया कि, सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से पकड़े न जाये इस कारण साक्ष्य नष्ट करने के लिए पेट्रोल डालकर बाइक को जला दिया और गंगई से दियाखेड़ा की तरफ जाने वाले जंगल में छुपा दिया था। आरोपियों की निशादेही पर चुराई हुई बाइक जो ंजलाकर जंगल में छिपाकर रखी थी को जब्त करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।