जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइकों में सीधी भिड़ंत : एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल , क्षेत्र में हड़कंप

मंडला l हृदय नगर चौकी क्षेत्र में ग्राम अमगवां में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में घुघरा निवासी उमा रजक की मौके पर ही मौत हो गई। मधपुरी निवासी गोलू पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और हृदय नगर चौकी पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि हादसे में दोनों बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। एंबुलेंस के पहुंचने पर मृतक और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी हैl
घुघरा निवासी उमा रजक मंडला से बाइक से अपने घर जा रहा था और मधपुरी निवासी गोलू पटेल के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम है तो उसके लिए समान खरीदने पदमी चौराहे की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम अमगवां में यात्री प्रतीक्षालय के सामने यह हादसा हो गया।