बाइकों की सीधी भिड़ंत : 2 की मौत 1 घायल,पौनार ग्राम के समीप हुआ हादसा

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के बरघाट थाना अंतर्गत पौनार ग्राम के समीप शाम के समय एक सड़क हादसा हो गया।जहां दो बाइको की भिड़ंत में 2 लोगो की मौत हो गई और एक घायल हो गया।जानकारी के अनुसार एक बाइक में सवार होकर पिता और पुत्री बरघाट तरफ जा रहे थे और एक बाइक में एक व्यक्ति सवार होकर पोनार तरफ जा रहा था। जब वह सिवनी बालाघाट मार्ग बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम पौनार ग्राम के पास पहुंचे तो दोनों बाइक आपस मे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हकीम पिता गुलशेर खान 50 वर्ष एवं उसकी बेटी शाइना खान 17 वर्ष की मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक सवार कुलदीप हनवत घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने 108 वाहन और बरघाट पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा कैसे हुआ। मृतक छपारा अंतर्गत खुर्सीपार निवासी बताये जा रहे। बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बेस का कहना है कि सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
पुलिस लगातार लोगो से अपील कर रही है कि सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। बाइक चलाते समय हेलमेट पहने। बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।