जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बाइकों की आपस में सीधी भिड़ंत: एक घायल
जबलपुर यश भारत | माढॏताल के सूखा में दरमियानी रात दो बाइक आपस में भीड़ गई घटना के दौरान दोनों वाहनों की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों वाहन चालक रोड से उछलकर 10 फीट दूर जा गिरे | इस दौरान एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया वही दूसरा मौके से फरार हो गया| पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता बृजेश कुमार ने बताया कि वह मंडला के मलारा का निवासी है और किसी काम से शहर आया हुआ था दरमियानी रात बाइक क्रमांक एमजे 1728 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया हादसे के बाद आनन-फानन में मची चीख-पुकार के दौरान घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद अब फरार आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|