जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार सिवनी में विरोध प्रदर्शन : रैली निकालकर,राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय में आज बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन सहित सनातन हिन्दू धर्म के लोग एकत्रित हुए और हिंदू घटा, देश बटा के नारे सहित अन्य नारे लगाते हुए रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठन के लोगो ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का मुद्दा न केवल बांग्लादेश, बल्कि पूरी दुनिया में हिंदू समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।

 

पिछले कुछ वर्षों में, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हिंसा, अत्याचार और अत्यधिक भेदभाव की घटनाएं बढ़ी हैं। इसमें हत्याएं, बलात्कार, मजलूमी, और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला जैसी घटनाएं शामिल हैं, जो हिंदू समाज के लिए अत्यधिक कष्टकारी और चिंता का विषय हैं। इसलिए हमने आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। और इसके विरोध में उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। अत्याचारों के विरोध में, सकल हिंदू समाज आज 4 दिसम्बर को एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया।

 

यह प्रदर्शन शुक्रवारी चौक आयोजित किया गया। जहां से शहर के कई अहम चौक चौराहों से रैली निकाली गई। और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम एस डी एम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचारों के खिलाफ देशव्यापी जागरूकता फैलाना है और हिंदू समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए एक सशक्त आवाज उठाना है। जिसमे सिवनी विधायक, बरघाट विधायक सहित सैंकड़ो लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button