देश
बहोरीबंद के गांव रक्सेहा की बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, मां को दी मुखाग्नि

कटनी। कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत गोरहा के ग्राम रक्सेहा में एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसमें पुत्री ने एक बेटे का फर्ज निभाते हुए अपनी मां को मुखाग्नि दी। बताया जाता है कि लड़की के पिता ओमप्रकाश अग्रवाल का पहले ही निधन हो चुका था, आज लड़की की मां कृष्णा अग्रवाल का भी निधन हो गया। इस परिवार में कोई पुत्र नहीं होने की वजह से अंतिम संस्कार के लिए बेटी को आगे आना पड़ा। हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार की क्रिया पुत्र द्वारा ही सम्पन्न कराई जाती है लेकिन एक बेटी ने यह फर्ज निभाकर समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।



