देश
बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत : हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार….
दमोह l दमोह में आज बस की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। उसे क्षेत्र में रहकर लकवा का इलाज करता था। इस कारण उसे लोग डॉक्टर कहकर पुकारते थे। हादसा तेंदूखेड़ा से करीब एक किलोमीटर दूर हुई।
बताया जाता है कि तेंदूखेड़ा के रहने वाले लखन साहू स्कूटी से जा रहे थे। इसी दौरान सागर से जबलपुर चलने वाली राधा ट्रैवल्स की बस के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई।