बस और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत : हादसे में ट्रैक्टर चालक और राहगीर गंभीर रूप से घायल…. क्षेत्र में हड़कंप

रीवा lमऊगंज जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अष्टभुजा धाम माता मंदिर के समीप एक बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रैक्टर चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे रीवा रेफर किया गया हैl
घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत अष्टभुजा माता मंदिर के पास रविवार 25 मई की दोपहर की है। कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर जय अंबे कंपनी की बस और एक ट्रैक्टर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक विजय कुमार पटेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी टटिहरा खुर्द थाना नईगढ़ी, गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के वक्त मंदिर के पास एक होटल के बाहर बैठकर चाय पी रहे स्थानीय व्यक्ति आनंद बहादुर सिंह, निवासी पथडौड़ा, भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए और उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने ट्रैक्टर चालक विजय कुमार पटेल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।