जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बर्थडे पर 3 साल के मासूम की हत्या:खंडवा में घर के बाहर खेलते समय लापता हुआ, बोरी में मिला शव, बलि की आशंका

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

खंडवा के मूंदी नगर में 3 साल के मासूम की उसके बर्थडे के दिन ही निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार की दोपहर वह अपने घर के आसपास खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया था। घंटों तलाश के बाद जब वह नहीं मिला तो परिजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई। रात को घर से पांच मकान छोड़कर एक सूने मकान में मासूम की उसकी लाश मिली। लाश को बोरी में बांधकर फेंका गया है। गले पर चोट के निशान हैं, हत्या गला दबाकर की गई थी। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।

बच्चे की लाश मिलने के बाद चर्चा है कि यह हत्या रंजिश के कारण या बलि देने के लिए की गई है। मौके पर पहुंचे एसपी विवेक सिंह से लेकर अन्य अफसर रातभर डेढ़ बजे तक पड़ताल में जुटे रहे। इसके बाद शव को घटना स्थल से अस्पताल ले गए। गुरुवार को पीएम कराया जाएगा।

अक्षांश पुत्र श्याम कोठारे को बुधवार को बर्थडे था। वह दोपहर के समय वह घर के पास ही खेल रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। पिता श्याम और परिजन ने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। परिजन और मोहल्ले के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। वह कहीं नहीं मिला। रात 10 बजे मोहल्ले के कुछ लोग एक सुनसान घर में पहुंचे। वहां बोरा रखा हुआ था। उसे खोला तो उसमें अक्षांश की लाश मिली। ये देख वहां सनसनी फैल गई।

जिसने लाश देखी रुह कांप गई
जिसने भी बोरे में अक्षांश की लाश देखी उसकी रुह कांप गई। परिजन का तो रो-रोकर बुरा हाल है। अक्षांश के परिवार में माता पिता व पांच साल का एक बड़ा भाई श्रेयांश है। पिता मजदूरी करते हैं। बेटे का शव देख माता-पिता बदहवास हो गए। वे अक्षांश का शव देख-देखकर बिलख रहे थे। एसपी विवेक सिंह ने कहा कि, घटना गंभीर है, हम हत्यारे को जल्द पकड़ लेंगे।

बोरी में पड़ा मासूम का शव।
बोरी में पड़ा मासूम का शव।

जर्जर मकान के आसपास डॉग स्क्वॉड घूमता रहा
हत्यारे की तलाश में मौके पर डॉग स्कवाड भी बुलाया गया। डॉग घटना स्थल जर्जर मकान के आसपास ही घूमता रहा। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

हत्या का कारण रंजिश या बलि!
मासूम का शव मिलने के बाद नगर में चर्चा है कि हत्या संभवत: किसी ने रंजिश या फिर बलि के लिए की है। बुधवार पूर्णिमा होने के कारण बलि दिए जाने की आशंका लोग चर्चा के दौरान जता रहे हैं। देर रात तक पुलिस टीम जांच में जुटी रही लेकिन अफसर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए।

गले में चोट के निशान और खून भी लगा था, हत्यारे ने गला भी दबाया
प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि अक्षांश की हत्या हुई है। उसके गले में चोट के निशान हैं। गला दबाकर हत्या की गई है। गले में खून लगा हुआ मिला है। इससे ऐसा लग रहा है कि उसका गला काटने की कोशिश की गई है। शव के पोस्टमार्टम बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या कैसे की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button