
जबलपुर, यशभारत। बरेला के हिनौतिया में मानवता को शर्मसार करने वाला जघन्य मामला सामने आया है। 17 वर्षीय मानसिक दिव्यांग गर्भवती हो गई। जिसका खुलासा उस वक्त हुआ जब उसके पेट में दर्द होते ही परिजन उसे शासकीय अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि मानसिक दिव्यांग नाबालिग के पेट में पांच माह का गर्भ है। यह खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल बरेला थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पतासाजी की तो नाबालिग किशोरी के साथ शदीशुदा युवक द्वारा बलात्कार करने की बात सामने आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, प्रकरण को जांच में लिया है।
बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाने पहुंचकर परिजनों ने शिकायत देते हुए बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही युवक ने दुराचार किया। जिसके बाद उनकी लाडली गर्भवती हो गयी।
पुलिस ने की फौरी कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रदीप परस्ते 30 वर्षीय हिनौतिया का ही है। जिसने पीडि़ता के साथ ज्यादती की है।
पांच माह पहले किया था दुष्कर्म
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के साथ करीब पांच माह पहले ज्यादती हुई थी। आरोपी ने अपने प्रेम के झांसे में फांसकर पीडि़ता को पहले तो अपने घर ले गया और घटना को अंजाम देकर पीडि़ता को उसके घर छोड़ दिया।
परिजनों ने डॉक्टर से दिखाया
ज्यादती होने के पांच माह बाद जब पीडि़ता को पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे लेकर शासकीय अस्पताल बरेला पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जब चेक किया तो यह देखकर दंग रह गए कि पीडि़ता गर्भ से है। लेकिन उचित ध्यान ना रखने के चलते गर्भ गिर गया। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को हिनौतिया से दबोच लिया ।