बरेला में सोनी की दुकान पर बाइक सवारों ने फेंके बम: अज्ञात बाइक सवारों ने नेहा ज्वेलर्स पर फेके सूअरमार् बम

अज्ञात बाइक सवारों ने नेहा ज्वेलर्स पर फेके सूअरमार् बम
जबलपुर यश भारत। स्टेट बैंक के पास स्थित नेहा ज्वेलर्स पर रात 8:00 बजे के लगभग 2 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा एक-एक करके दो सुअर मार बम फेंके गए यह तो शुक्र है कि दोनों सुअर मार बम फटे नहीं। अज्ञात बाइक सवारों द्वारा सूअर कुमार बम फेंकने के बाद जबलपुर की ओर रवाना हो गए इस सूअर माल बम की घटना से क्षेत्र में गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई।
बरेला थाना प्रभारी ने बताया की नेहा ज्वेलर्स के संचालक विशाल सोनी ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा उनकी दुकान पर दो सुअर मार बम फेंके गए हैं जिसको पुलिस द्वारा जबत क्रर थाने ले जाया गया है जहां पर पुलिस द्वारा पानी की बाल्टी में रखा गया है पुलिस द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल f.i.r. करते हुए अज्ञात बाइक सवारों की पतासाजी करने में जुट गई। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा सूअर मार बम फेंकने की घटना पर विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की पतासाजी की जा रही है ।सुअर मार बम की घटना से फिलहाल नगर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है ।इस घटना के कारण थाने में देर रात तक जमघट लगा रहा