जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला में जुआफड़ पर दबिश : 10 हजार रुपए जब्त, 6 जुआरियों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। बरेला में रात के अंधेरे में संचालित हो रहे जुआफड़ों पर पुलिस ने दबिश देकर, 6 जुआरियों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से करीब दस हजार रुपए जब्त कर कार्रवाई की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि पहाड़ी खेडा में गौरी शंकर के घर के सामने जुआफड़ लगा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर ऋषि सोनी निवासी डूंडी , बृजेश लोधी, अतुल लोधी, अभिषेक पटेल तीनों निवासी गाडरखेड़ा, सरवन लाल लोधी निवासी लंहगी, गौरी शंकर यादव निवासी पहाडी खेड़ा को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 10 हजार 100 रूपये जब्त करते हुए सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।