बरेला बिडगला में गर्दन काटकर युवक की हत्या. घटना से सनसनी
*घटनास्थल पर मिले डिस्पोजल नमकीन और शराब की बोतल*

जबलपुर यशभारत।
बीती रात बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलगड़ा ग्राम में एक 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो सनसनी का माहौल निर्मित हो गया और कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उक्त घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की हड़ताल शुरू कर दी है।
बीती रात हुई इस घटना के संबंध में बरेला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिलगड़ा ग्राम का रहने वाला 35 वर्षीय पुनीत पटेल पिता श्याम पटेल जो मजदूरी का काम करता था आज सुबह ग्राम के गोमुख चबूतरा के पास उसकी रक्त रंजिश लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास डिस्पोजल नमकीन एवं शराब की बोतले फैली हुई मिली है प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शराब खोरी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुनीत पटेल की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।