बरेला पंचायत कर्मी ने व्यापारी के घर में घुसकर रॉड, डंडे से की जमकर मारपीट, तोडफ़ोड़ : चार आरोपी अभिरक्षा में
बलवा, 307 का मामला दर्ज, दोनों सगे भाई बुरी तरह घायल
जबलपुर, यशभारत। बरेला में पंचायत का टैक्स देने को लेकर हुए विवाद के चलते पंचायत कर्मी ने अपने करीब एक दर्जन हथियार बंद साथियों के साथ मिलकर, मंगलवार की दरमियानी रात व्यापारी के घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं व्यापारी के घर में जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए जान से मारने की नियत से रॉड और डंडों और नुकीले हथियारों से जमकर वार किया। जिसके बाद व्यापारी ने घर से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और आसपास के लोगों ने जैसे-तैसे दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है। वहीं घटना के विरोध में व्यापारियों ने चक्का जाम कर दिया है।
बरेला पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरेला नगर पंचायत में सोनू यादव दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। मंगलवार को बरेला की साप्ताहिक बाजार थी। जिसके चलते कर्मी ने मोहन गुप्ता और नरेश गुप्ता से ट्रैक्स की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों में काफी विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। लेकिन वहां उपस्थित अन्य व्यापारियों ने स्थिति को सम्हालते हुए मामले को वहीं शांत करा दिया।
एक दर्जन साथियों के साथ किया हमला
बताया जाता है कि आरोपी पंचायत कर्मी सोनू यादव ने अपने साथियों मोनू यादव, राहुल यादव, राजकुमार बर्मन, राजेन्द्र रैकवार, सुभाष बर्मन , अक्कू यादव आदि के साथ व्यापारी के घर में घुसे और मोहन गुप्ता और नरेश गुप्ता को घसीटते हुए बाहर लाए और यहां उनके साथ जमकर गालीगलौच और मारपीट करते हुए लाठी, बेसवॉल के डंडों से जमकर मारपीट कर दी।
शराब के नशे में लोड थे आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी शराब के नशे में धुत्त थे। इस दौरान व्यापारी जान बख्शने की लाख मिन्नते करते रहे, लेकिन आरोपियों ने एक राए होकर जमकर मारपीट करते रहे। पुलिस ने 307 और बलवा की एफआईआर दर्ज कर, चार को अभिरक्षा में लिया है। अन्य फरार आरेापियों की तलाश जारी है।
व्यापारियों में आक्रोश
वहीं इस घटना के बाद व्यापारियों और बरेला के आम रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते जैसे ही लोगों को यह जानकारी लगी तो व्यापारियों ने रात में ही बरेला थाने का घेराव कर लिया, वहीं आज सुबह नगर परिषद बरेला में लोगों ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। उनकी मांग है कि आरेापियों को जल्द से जल्द दबोचा जाए।