बरेला के सालीबाड़ा तालाब में उतराती मिली लाश : रिश्तेदारी में आया था युवक, शराब के नशे में फिसल गया पैर….देखें पूरा वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। गौर चौकी अंतर्गत सालीबाड़ा में आज शनिवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब तालाब में एक युवक का शव उतराते हुए मिला। जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ग्वारीघाट का निवासी है जो सालीबाड़ा रिश्तेदारी में आया था और तालाब जाते वक्त शराब के नशे में पैर फिसलने से सीधे तालाब में समा गया। जिसकी वहीं मौत हो गयी। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
प्रभारी टेकचंद शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजेश धुमकेती 42 साल छिवला, थाना ग्वारीघाट का निवासी है। जो सालीबाड़ा में एक रिश्तेदार के यहां रुका था। आज सुबह युवक ने पहले तो जमकर शराब पी और जैसे ही तालाब गया, पैर फिसलने से सीधे गहरे तालाब में समा गया। जिसकी वहीं मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम हेतु भेजते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।