जबलपुरमध्य प्रदेश
बरेला अग्निकांड: 20 एकड़ नरवाई में भड़की आग मौके पर पहुंचे फायर अमले ने बमुश्किल पाया नियंत्रण
जबलपुर यश भारत| बरेला थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर वा बिलगड़ा सहित करीब 5 गांव के 20 एकड़ खेतों में आज रविवार को दोपहर भीषण आग भड़क उठी धुए के उठ रहे भारी गुबार और आग की लपटें देखने वालों की सांसे थम गई यहां किसानों के द्वारा नरवाई में आग लगाई गई थी लेकिन यह आग अन्य खेतों तक भी पहुंच गई जिसके बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया|
बरेला पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम ब्लगड़ा सहित कल्याणपुर के आसपास करीब 5 गांव के करीब 20 एकड़ के एरिया में भीषण अग्निकांड सामने आया देखते ही देखते आग गांव तक पहुंचने ही वाली थी तभी ग्रामीणों और जबलपुर फायर ब्रिगेड से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर 2 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गनीमत यह रही इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हो पाया पुलिस मामले की जांच में जुटी है|