बरही के फ्यूजन फाइनेंस बैंक में चोरों ने बोला धावा, एक रात में 4 घरों के टूटे ताले

बरही/कटनी, यशभारत। बरही के संदीप कालोनी में अनिल निगम के मकान में संचालित फ्यूजन फाइनेंस बैंक में भी शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला था। यह बात रविवार की रात छुट्टी से लौटे बैंक कर्मचारी सत्यम कुर्मी पनागर को उस वक्त पता चला, जब वह वहां पहुंचा तो देखा दरवाजे की कुंदी कटी हुई थी। अंदर लॉकर का भी ताला टूटा हुआ था, जिसने चोरी की जानकारी पुलिस के डायल 100 में तत्काल दी। हालांकि की यहां दस्तावेजो के शिवा नगदी नही थी। शनिवार की छुट्टी होने पर शुक्रवार की शाम ही यहां के सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। लौटे तो ताला टूटा मिला। गौरतलब है कि बरही में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बीएमओ डॉ राममणि पटेल के आवास सहित संदीप कॉलोनी में में संचालित आरोहन बैंक और दिप्पन सिंह केघर में बेखौफ चोरी की वारदात घटित हुई थी। अब संदीप कॉलोनी में ही संचालित फ्यूजन फाइनेंस बैंक में भी चोरों के धावा बोलने की खबर आने से यह से पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े हो गए है। यहां छुट्टी से लौटे बैंक कर्मी को दरवाजे का कुंदा कटा हुआ मिला है। इन वारदात को मिलाकर एक रात में बरही में अब 4 घरों में चोरी की वारदात की घटना प्रकाश में आई है।
सीसीटीवी में 4 चोर की धमक
बरही के संदीप कालोनी में सीसीटीवी फुटेज में बेखौफ 4 चोर दिखाई दे रहे है, इसी तरह बीएमओ के घर के सीसीटीवी फुटेज में भी 3 चोर दिखाई पड़ रहे है। कुंदा काटने की स्टाइल बता रही है कि वारदात को देने वाला एक ही गिरोह है, जिसने सभी सूने घरों को टारगेट किया है।
पुलिस के हाथ पहले की तरह अब भी खाली
बरही पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए खूब मशक्कत कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में 4 आरोपियों की झलक दिखाई भी पड़ रही है। चोर कहां के है और कौन है यह फिलहाल पता नही है, लेकिन एक साथ बरही में 4 घरों में चोरी की वारदात होने से समूचे क्षेत्र में दहशत, भय का माहौल है। अब तक बरही में हुई चोरियों का खुलाशा होना तो दूर पुलिस के हाथ खाली है और चोर इन्हें खुल्ला चैलेंज कर वारदात कर रहे है।बरही/कटनी, यशभारत। बरही के संदीप कालोनी में अनिल निगम के मकान में संचालित फ्यूजन फाइनेंस बैंक में भी शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोला था। यह बात रविवार की रात छुट्टी से लौटे बैंक कर्मचारी सत्यम कुर्मी पनागर को उस वक्त पता चला, जब वह वहां पहुंचा तो देखा दरवाजे की कुंदी कटी हुई थी। अंदर लॉकर का भी ताला टूटा हुआ था, जिसने चोरी की जानकारी पुलिस के डायल 100 में तत्काल दी। हालांकि की यहां दस्तावेजो के शिवा नगदी नही थी। शनिवार की छुट्टी होने पर शुक्रवार की शाम ही यहां के सभी कर्मचारी अपने घर चले गए थे। लौटे तो ताला टूटा मिला। गौरतलब है कि बरही में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बीएमओ डॉ राममणि पटेल के आवास सहित संदीप कॉलोनी में में संचालित आरोहन बैंक और दिप्पन सिंह केघर में बेखौफ चोरी की वारदात घटित हुई थी। अब संदीप कॉलोनी में ही संचालित फ्यूजन फाइनेंस बैंक में भी चोरों के धावा बोलने की खबर आने से यह से पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े हो गए है। यहां छुट्टी से लौटे बैंक कर्मी को दरवाजे का कुंदा कटा हुआ मिला है। इन वारदात को मिलाकर एक रात में बरही में अब 4 घरों में चोरी की वारदात की घटना प्रकाश में आई है।
सीसीटीवी में 4 चोर की धमक
बरही के संदीप कालोनी में सीसीटीवी फुटेज में बेखौफ 4 चोर दिखाई दे रहे है, इसी तरह बीएमओ के घर के सीसीटीवी फुटेज में भी 3 चोर दिखाई पड़ रहे है। कुंदा काटने की स्टाइल बता रही है कि वारदात को देने वाला एक ही गिरोह है, जिसने सभी सूने घरों को टारगेट किया है।
पुलिस के हाथ पहले की तरह अब भी खाली
बरही पुलिस चोरों को पकडऩे के लिए खूब मशक्कत कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में 4 आरोपियों की झलक दिखाई भी पड़ रही है। चोर कहां के है और कौन है यह फिलहाल पता नही है, लेकिन एक साथ बरही में 4 घरों में चोरी की वारदात होने से समूचे क्षेत्र में दहशत, भय का माहौल है। अब तक बरही में हुई चोरियों का खुलाशा होना तो दूर पुलिस के हाथ खाली है और चोर इन्हें खुल्ला चैलेंज कर वारदात कर रहे है।
