जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
बरगी में बीमारी से हारे अधेड़ ने चुना मौत का रास्ता :युवक झूला फांसी में
जबलपुर यश भारत |बरगी में बीमारी से हारे एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वही एक युवक मौत के फंदे में झूल गया| दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग काम कर मामला जांच में लिया है|
जानकारी अनुसार बरगी नगर निवासी कोमल प्रसाद गढ़वाल 52 वर्ष प्राइवेट नौकरी करते थे लेकिन चार बेटियों और एक पुत्र के परिवार का पालन पोषण करने में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे इतना ही नहीं पिछले दिनों अधेड़ पैरालाइसिस अटैक भी देख चुके थे इसी तनाव मैं आकर अधेड़ मौत के फंदे में झूल गया|
तो वही ;मानेगांव थाना बरगी निवासी राजकुमार झारिया 27 वर्ष पिता मूलचंद झारिया देर रात परिजनों के साथ खाना खाकर सो गया था आज सुबह परिजनों में देखा अजब आप अपने कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है|