बरगी में दोस्त करंट से मछली मारने ले गए, चपेट में आने से युवक की मौत : शव छोड़कर भागे साथी, पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। बरगी के ग्राम तिन्सी में करंट से मछली मारने दोस्तों के कहने पर गए युवक की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। दोस्त, कटे-फटे वायरों को मेन लाइन से जोड़कर मछली मार रहे थे, जिसके बाद यह घटना हो गई। युवक के दम तोड़ते ही चारों दोस्त नहर में ही युवक के शव को छोड़कर मौके से भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, चारों आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि बरगी के ग्राम तिन्सा नहर के पास एक युवक की मौत हो गयी थी। डोलीराम कुलस्ते 58 वर्ष निवासी ग्राम तिन्सा ने बताया था कि बेटा प्रमोद कुलस्ते 22 वर्ष तिन्सा नहर मछली मारने गया था जो 3 बजे तक घर वापस नही आया जिसे ढूढऩे नहर के पास पहुचा जहां उसका बेटर मृत अवस्था में पड़ा था एवं आसपास बिजली के तार एवं एक बांस की लकड़ी जिसमें गोल चक्कर मे बिजली के तार लगे हैं पास में पड़ा है ।
कटा-फटा वायर लेकर गए थे
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि गांव का जमुवा वाला उर्फ जीत लाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान घर आये एवं प्रमोद कुलस्ते को मछली पकडऩे के लिये बुलाकर ले गए थे, मना करने के बाद भी नहीं माने और प्रमोद को अपने साथ मछली पकडऩे ले गए और अपने साथ 100 मीटर वायर भी ले गए थे। जो कई जगह से कटा था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि जमुवा वाला उर्फ जीत लाल प्रधान एवं गुड्डू उर्फ सुनील प्रधान द्वारा यह जानते हुये कि कटे हुये तार से करंट लगने से मृत्यु भी हो सकती है, मछली मारने हेतु कटे फ टे बिजली के वायर से बिजली का कनेक्शन, मेन सप्लाई के नंगे तारों से लेना। जिससे प्रमोद कुलस्ते की करंट लगने से मृत्यु होना पाये जाने पर जमुवा वाला उर्फ जीत लाल ,गुड्डू उर्फ सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों निवासी तिन्सा को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो गॉव के अमर प्रधन एवं राकेश यादव के साथ करंट से मछली मारते समय प्रमोद कुलस्ते की करंट लगने से मृत्यु होना स्वीकार किया। राकेश यादव 20 वर्ष एवं अमर प्रधान 20 वर्ष दोनों निवासी तिन्सा को भी अभिरक्षा में लेते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।