जबलपुर,यशभारत। बरगी के सालीबाड़ा में दहेज लोभियों ने नवविवाहिता के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर, आग लगा दी। जिसके बाद एक निजी अस्पताल में अग्रिदग्धा की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने बारीकी से पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी पति और सास व ननद दहेज में बाइक खरीदने के लिए पैसे की डिमांड कर रहे थे। लेकिन मृतिका के पिता का ऑपरेशन हुआ था, जिसके कारण उसने दहेज की रकम देने से मना कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर पति ने चाय बना रही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी पति और सास को दबोच लिया है। मृतिका की ननद मामले में फरार बताई जा रही है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि थाना लार्डगंज में 21 नवम्बर 2021 को गेलेक्शी अस्पताल से सूचना मिली थी कि उर्मिला बाई पटैल 27 वर्ष निवासी ग्राम सालीवाड़ा बरगी को आग से जलने के कारण भर्ती किया था, जिसकी मौत हो गयी। मामले की पड़ताल के दौरान जब मायके पक्ष एवं साक्षियों के कथन लिये जिसमें परिजनों ने बताया कि उर्मिला पटैल को आग से जलने के बाद इलाज के लिये जबलपुर ले जाते समय उर्मिला पटेल ने बताया कि पति सतेन्द्र पटैल को गाड़ी खरीदने के लिये पैसे देने से मना करने पर पति सतेन्द्र ने आग लगा दी हैं।
जानकारी अनुसार पुलिस को दिए बयान में अपने कथन में बताया था कि दहेज की मंाग कर चरित्र पर संदेह कर, सास ममता बाई पटैल, ननद ज्योति पटैल के कहने पर पति सतेन्द्र पटैल ताना देकर मारपीट कराते थे।
पिता का हुआ था ऑपरेशन
जानकारी अनुसार मृतिका की मंा एव अन्य साक्षी के कथन लिये गये जिन्होंने कथनों मे बताया कि गाड़ी खरीदने के लिये पति सतेन्द्र पटैल द्वारा पैसों की मांग की गयी थी, जो उर्मिला द्वारा यह कहने पर कि पिता उमांशकर का आपरेशन हुआ है अभी पैसे नहीं दे सकते हैं, पैसें देने से मना करने पर मारपीट कर सभी ने झगड़ा किया तथा डिब्बी से मिट्टी तेल डालकर पति सतेन्द्र द्वारा उर्मिला पटैल को आग लगा दी गयी। जिसके बाद अग्रिदग्घा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
ननद फरार, पति-सास अभिरक्षा में
पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच कर आरोपी पति सत्येंन्द पटैल , सास ममता बाई पटैल एवं ननद ज्योति पटैल के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपी सतेन्द्र पटैल 30 वर्ष एवं ममता बाई पटैल्र 46 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सगड़ा को अभिरक्षा में लेते हुये ननद की तलाश जारी है।