बरगी में जिंदा जल गया युवक : खड़े ट्रक से टकराया कंटेनर, दूसरे की हालत गंभीर….देखें पूरा वीडियो….
108 ने पहुंचाया मेडिकल, सुबह 5:30 बजे बरगी क्षेत्र की घटना
जबलपुर यशभारत । बरगी थाना अंतर्गत निगरी ग्राम के पास आज सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक से कंटेनर टकरा गया और वायरिंग सेट होने के कारण दोनों ट्रक में आग लग गई । इस घटना में कंटेनर चालक 20 वर्षीय अरमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई मोहम्मद सदाब आग से बुरी तरह जल गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां पीडि़त की स्थिति काफ ी नाजुक बनी हुई है । उक्त घटना की जानकारी लगते ही बरगी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरगी टोल नाका के पास निगरी ग्राम के पास आज अलसुबह 5:30 बजे एक ट्रक बिगड़ी हालत में खड़ा हुआ था । जिसमें धान की भूसी लोड थी ,पीछे से एक कंटेनर बरगी से जबलपुर की ओर आ रहा था और पूर्व से खड़े ट्रक से जा टकराया ।
ट्रक टकराते ही आग लग गई
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई थी ट्रक टकराते ही आग लग गई और ट्रक धंू-धूं करके जलने लगे । इस घटना में बरेली उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद शादाब एवं उसका रिश्ते में लगने वाला भाई 20 वर्षीय मोहम्मद अरमान ट्रक में बुरी तरह से फं स गए । उक्त दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के पायलट शंकर सिंह एवं ईएमटी प्रदीप डेहरिया द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मोहम्मद शताब को किसी तरह बाहर निकाला गया वही कंटेनर में फ ंसा 20 वर्षीय मोहम्मद अरमान जिंदा जल गया । घायल को उपचार के लिए गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है । पुलिस ने घटना को जांच में लिया है ।