जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी में अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंदा : सिर में गंंभीर चोट, मौत

जबलपुर, यशभारत। बरगी के हिनौता में सड़क दुर्घटना में अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया गया कि अधेड़ किसी काम से घर से निकाला था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने अधेड़ को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ रोड से दस फिट दूर जा गिरा। जिसे सिर में गंभीर चोट आई। आनन फानन में अधेड़ को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि दशरथ सेन उम्र 50 वर्ष निवासी केवलारी जिला सिवनी को हनुमान मंदिर के पास हिनौता थाना बरगी में सड़क दुघर्टना में आई चोटों के कारण भर्ती कराया गया था। लेकिन सिर में गंभीर चोट आने के कारण अधेड़ की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।