जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी बांध मैं दो युवकों की बनी जल समाधि :खमरिया टापू में आए थे घूमने फिर नहीं लौट सके घर
जबलपुर यश भारत |बरगी बांध से खमरिया टापू में आज शनिवार को घूमने आए दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है | वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है घटना की खबर पहुंचते ही मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी|
जानकारी अनुसार बरगी बांध के पास खमरिया टापू में घूमने आए हनुमान ताल निवासी शोएब खान 26 वर्ष अपने साथी सुल्तान खान के साथ घूमने आया था लेकिन अचानक पैर फिसलने से दोनों युवक गहरे पानी में समा गए पुलिस मामले की जांच में जुटी है|