बरगी बांध के 9 गेट खोले गए : विहंगम दृश्य देखने लोगों का उमड़ा हुजूम
पहले से खुले हुए से 3 गेट , 6 गेट सुबह खोले गए

जबलपुर, यशभारत। काले मेघों के मेहेरबान होने से जबलपुर सहित आसपास रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते आज सोमवार को बरगी बांध के 9 गेट खोल दिए गए। जिसमें पूर्व में ही 3 गेट खुले हुए थे। जिसके बाद आज 6 गेट खोले गए। इस विहंगम द़ृश्य को देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करना चाह में यहां पहुंच रहा है। जिसके चलते सुरक्षा को देखते हुए होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है।
जानकारी अनुसार बरगी बांध के पूर्व से खुले हुए 3 गेटों से बांध से 417 घन मीटर/ सेकंड जल की निकासी की जा रही है,आज सुबह 10 बजे बरगी डैम के 6 गेट और खोले गए, इस प्रकार खोले गए कुल 9 गेटों से 1405 घन मीटर / सेकंड जल की निकासी हो रही है। जिससे वर्तमान जलस्तर से नर्मदा नदी का जलस्तर 08-10 फि ट और बढ़ गया है और धीरे-धीरे ग्वारीघाट सहित सभी नर्मदा तटों पर जल स्तर ऊपर जाने लगा है जिसके चलते घाटों पर होमगार्ड की तैनाती बढ़ा दी गई है।