जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बरगी क्षेत्र से छीना गया पिकअप वाहन, चल रहा था छत्तरपुर मण्डी मे, पुलिस ने किया वाहन जब्त, एक गिरफ्तार, दो की तलाश

जबलपुर यश भारत।थाना बरगी में 19 अप्रैल की रात्रि शेख अथहर अली उम्र 38 वर्ष निवासी अम्बाड जिला जालना महाराष्ट्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ड्रायवरी करता है दिनांक 15 अप्रैल को वह नई महिन्द्रा पिकप बिना डाला वाली को पुणे से लेकर महिन्द्रा शोरूम सतना डिलेवर करने जा रहा था । दिनांक 17 अप्रैलको दोपहर लगभग 1-30 बजे ग्राम रैपुरा बस स्टाप के पास पहुॅचा उसे नींद आ रही थी तो वह पिकअप खड़ी कर पिकअप के अंदर सो गया था तीन लडके आये एवं उसे जगाये और बोले की हम लोगो को जबलपुर तक चलना है तथा तीनो को मिला कर 150 रूपये किराया देने को बोले, उसने मना किया तो उनमें से एक ने हाथ घूंसो से मारा और बोला चल गाडी चालू कर आगे बढा और तीनो लोग उसकी गाडी में अंदर बैठ गये और जबरदस्ती गाडी चालू करवा कर जबलपुर तरफ ले गये जब जबलपुर के पास पहुंचा तो उसने बोला कि जबलपुर आ गये उतर जाओ तो बोले और आगे जाना है। तुम गाडी चलाते रहो और चलती गाडी में ही दो लोग उसके साथ हाथ घूंसो से मारपीट करते रहे तथा एक ने किसी कडी वस्तू से उसके सिर में मार कर चोट पहुंचा दी स्लिमनाबाद जिला कटनी पहुंचा तो वे लोग उसके जेब से पर्स तथा मोबाईल फोन निकाल लिये और उसे धक्का देकर गाडी से नीचे उतार दिये और पिकअप गाडी बिना डाला की एवं मोवाईल व पर्स जिसमें आधारकार्ड, ड्राईविंग लायसेंस तथा 3000 रूपये रखे थे को छीन कर ले गये। रिपोर्ट पर 161/25 धारा 309(6) बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

   पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन समर वर्मा एवं एस.डी.ओ.पी. बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। 

   गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर पतासाजी करते हुये गढी मल्हेरा छत्तरपुर में दबिश देते हुये मोह. अरमान पिता मोह. जमालुद्दीन उम्र 18 वर्ष निवासी गढी मल्हेरा छत्तरपुर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपने दो 17 वर्षिय साथियो के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये छीना हुआ मोबाईल एवं नगद रूपये 17 वर्षिय 2 साथियो के पास होना तथा वाहन को स्वयं रखना बताते हुये पिकअप का डाला बनवाकर उक्त पिकअप को मण्डी में चलाना बताया। 17 वर्षिय दोनो साथियों की तलाश की जो सकूनत पर नहीं मिले जिनकी तलाश जारी है। आरोपी मोह. अरमान के कब्जे से पिकअप वाहन कीमती 10 लाख रूपये का जप्त कर आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पूछताछ हेतु 2 दिन की पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button