जबलपुरमध्य प्रदेश
बरगी की घाटी में पलटा ट्रक : 18 वर्षीय हेल्पर की दर्दनाक मौत
जबलपुर, यशभारत। बरगी के ग्राम मुकुनवारा में एक तेज रफ्तार ट्रक घाटी में पलट गया। जिसमें बैठे एक 18 वर्षीय हेल्पर की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसा पुलिस को शिवांश दुबे 31 वर्ष निवासी शिवनगर चिकनी कुआं गढा ने बताया कि वह कॉन्फ ीडेंस पैट्रोलियम इंडिया लिमिटेड कम्पनी मेें टेरीटरी मैनेजर के पद पर जबलपुर में कार्यरत है। उसकी कम्पनी का आईशर ट्रक क्रमंाक एमपी 33 एच 2163 मुकुनवारा से जबलपुर जा रहा था, जो एैठाखेडा घाटी मोड ग्राम मुकुनवारा के पास पलट गया , जिससे ट्रक में बैठे हैल्पर शिवम कुमार साकेत 18 वर्ष निवासी ग्राम हटवा सेंगर थाना मउगंज जिला रीवा की मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग़् कायम कर जांच में लिया गया।