बफ्फ बोर्ड के घोटाले का मुख्य आरोपी शाह फैसल फरार : पूर्व में भी भड़काने के लग चुके हैं आरोप
मंडला, यश भारत l बफ्फ बोर्ड में घोटालों का आरोप कोई नया मामला नही है हमेशा से ही बोर्ड में बैठे लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते आए है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मंडला शहर से निकल कर सामने आया है।
हां , पूर्व बफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष शाह फैसल खान पिता अब्दुल गफ्फार खान पर पहले से ही लगभग 51 लाख रुपया के गबन का केस धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज है एवं मामला अभी न्यायालय में लंबित है अब फिर पुनः एक बार तिंदनी के कब्रिस्तान का मामला सामने आया है जहां लाखो के गबन का मामला प्रकाश में आने के बाद मंडला पुलिस द्वारा तत्काल धारा 420, 409, 120 बी तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामला पंजीबद्ध होने की खबर लगते ही कुख्यात आरोपी शाह फैसल खान फरार हो गया है जिसके ऊपर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं आरोपी के फरार होने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष है जहां एक तरफ लोग आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की बात कर रहे है लोगों का कहना है की आरोपी शाह फैसल खान ने समाज के नाम पर लोगों को बरगला कर समाज के पैसों से अपनी अकूत संपत्ति बनाई है।