बधाई को लेकर किन्नरों में विवाद: एसपी को आवेदन देकर कहा गुरु की बस्ती में बधाई मांगने नहीं देते
जबलपुर, यशभारत। बधाई मांगने को लेकर एक बार फिर किन्नर के दो गुट टकरा गए। गोराबाजार क्षेत्र में हुए विवाद को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पटाक्षेप करा दिया था लेकिन किन्नर के एक गुट ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्यादती की शिकायत की।
जमतरा क्षेत्र में रहने वाले किन्नर मोना चौधरी, नीलू बेन, पिंकी चौधरी, दिव्या ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए बताया कि मंगलवार को गोराबाजार क्षेत्र में एक शादी समारोह में बधाई मांगने पहुंचे थे तभी बेलबाग क्षेत्र में रहने वाले किन्नरर रोशनी ठाकुर,बबीता, मनीषा तिवारी अपने साथियों के साथ पहुंचे और गाली गलौज करने लगे मना किया तो मारपीट की गई। पीडि़त किन्नरों का कहना था कि बधाई मांगने का क्षेत्र उनका है बाबजूद रोशनी ठाकुर और उसके साथी किन्नर उनको इस क्षेत्र में बधाई मांगने से रोक रहे हैं।
45 हजार और पायल छीन ली
किन्नर मोना चौधरी ने बताया कि मंगलवार को हुए विवाद में रोशनी ठाकुर और उसके साथियों ने 45 हजार रूपए पायल छीन ली है। इधर दूसरे गुट के किन्नर रोशनी ठाकुर का कहना है कि किसी के साथ मारपीट नहींकी गई है। उन