भोपालमध्य प्रदेश
बदमाशों का हेरतंगेज कारनामा : क्राइम ब्रांच का जवान बनकर बदमाशों ने मोबाइल-रुपए छीने

ग्वालियर lग्वालियर में बदमाशों का हेरतंगेज मामला सामने आया है दरअसल दो बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक सवारों के साथ आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी गाड़ी पर घूमते रहे और फिर उनसे मोबाइल और 9 हजार रुपए छीन ले गए।
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पीड़ित लोगों से कहा कि अगर किसी को कुछ बचाया तो उन्हें क्राइम ब्रांच के में ऑफिस ले चलेंगे, इसके बाद पीड़ित युवक डरे सहमे रहे और अपने मोबाइल उन्हें दे दिए l यह वारदात माधवनगर गेट के पास हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैl