बढ़ेगा शहर का मान : कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित टीम उड़ीसा में दिखाएंगी अपना जौहर
मंडला, यश भारत| जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी में भोपाल संकुल की कबड्डी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी में भोपाल संकुल के 18 जवाहर नवोदय विद्यालय की टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजित प्रतियोतिा में बुरहानपुर, सिहोर, पन्ना, उमरिया, हरदा, नरसिंहपुर, सिवनी, दमोह, छिंदवाड़ा, विदिशा, खंडवा, देवास, कटनी, टीकमगढ़, सागर, बैतूल, बड़वानी और मंडला की टीम ने सहभागिता दर्ज की। संकुल स्तरीय कबड्डी चयन प्रतियोगिता में 92 बालक और 99 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से अण्डर 14, अण्डर 17 और अण्डर 19 के तहत बालक बालिकाओं का चयन किया जाना है। चयनित टीम रीजन के लिए उड़ीसा के खुर्दा के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार पांडेय व उप प्राचार्य शंकर प्रसाद द्वारा किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक, बालिकाओं ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाया।
प्रतियोगिया 22 से 23 जुलाई तक आयोजित होगी। आयोजन का उत्तरदायित्व कुमारी कृष्णा भलावी और अभिमन्यु द्वारा किया गया। निर्णायक दल में गुलबहार खान, स्पोर्ट्स आफिसर पीजी कालेज रानी दुर्गावती और डीएस ठाकुर, मधु कछवाहा, मिली सिंह, अवध पटेल, आकाश खत्री, रमा परते, नेहा खत्री और जी नायडू उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही विद्यालय के अन्य छात्र एवं स्टॉफ ने खेल का आनंद लिया।