पन्ना यश भारतl पन्ना हीरो की खान है एक ऐसे ही गरीब आदिवासी की किस्मत हीरे ने चमका दी है lचुन्नू वादा आदिवासी बताते हैं कि जब उन्हें हीरा नहीं मिला था तो घर की हालत बहुत अधिक खराब थे पहले दूसरों की मजदूरी करते थे और परिवार में बहुत गरीबी थी फिर उन्होंने 250 खर्च कर हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और उनके पुत्र राजू आदिवासी और राकेश आदिवासी ने कृष्णा कल्याणपुर में खदान लगाई और मेहनत की तो उन्हें हीरा मिला थाl जिसका वजन 19.22 कैरेट था और वही हीरा लगभग 93 लाख रुपए में बिक्री हुआ था जिसका 12% काटकर उन्हें करीब 82 लाख रुपए खाते में आया था।
चुनु वादा आदिवासी आगे बताते हैं कि उन्होंने इस राशि से एक ट्रैक्टर, एक ट्राली, थ्रेसर, सीड ड्रिल, हैरो खरीदा है जिससे राकेश जो छोटा लड़का है वह लोगों की खेती की का जुताई का काम करता है और उसके लिए रोजगार हो गया है एवं एक मोटरसाइकिल भी खरीदी है घर भी बनवाया है जिस पर करीब नौ लाख रुपए खर्च किए हैं और घर से जुड़ी हुई करीब 250 फीट जगह भी खरीदी है जो 6 लाख रुपए की पड़ी है एवं एक 5 एकड़ जमीन है जिसकी खरीदने की योजना बना रहे हैं, कुछ पैसा बच्चियों की शादी में भी खर्च करेंगे क्योंकि जो बड़ा लड़का है राजू आदिवासी उसकी 6 बच्चियों हैं और दो बच्चियों शादी लायक हो गई हैं और उनकी शादी में भी पैसा लगाएंगे।
Back to top button