बड़ी खबर : सड़क किनारे पॉलीथिन में मिली लापता मासूम की लाश, क्षेत्र में सनसनी
कटनी, यश भारत। विजयराघवगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिन पूर्व ही घर से रहस्य मय तरीके से लापता हुए मासूम का शव सड़क के किनारे पॉलिथीन में पैक मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और कार्यवाही शुरू की।
गौरतलब है की विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के परसवारा पंचायत के ग्राम खैरहाई निवासी नरेश बर्मन का 4 वर्षीय पुत्र अंशू बर्मन बुधवार की शाम को लापता हो गया था।
जब बच्चा देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बालक के अपहरण की आशंका व्यक्त की थी। पुलिस पतासाजी कर रही थी, इसी दौरान बालक का शव कैमोर थानांतर्गत गांजर-हर्रैया मार्ग के किनारे पॉलिथीन में पैक मिली।
सुचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचकर बालक की पहचान की। इस घटना से समूचे ग्राम में मातम पसरा हुआ है। बालक की निर्मम हत्या किसने की, वारदात के पीछे वजह क्या है इन सवालों की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है।