जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बड़ी खबर :  रक्षाबंधन पर बरमान में नर्मदा स्नान करने गये 2 युवक डूबे, एनडीआरएफ टीम कर रही तलाश :  डूब रहे दोस्त को बचाने कूदा युवक भी तेज धार में डूबा, 24 घंटे बाद भी लापता

नरसिंहपुर | नरसिंहपुर के बरमान स्थित नर्मदा नदी के घाट पर दोस्तों के साथ रक्षाबंधन पर्व पर स्नान करने गये दो युवक तेज बहाव में बह गये जिसके बाद से एनडीआरएफ टीम एवं पुलिस बल उनकी तलाश में जुटा है। प्राप्त जानकारी के दोनो युवक सागर जिले के गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम सरखेड़ा एवं खामखेड़ा के निवासी है। 24 घंटे बाद भी पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम स्टीमर बोट से युवको की तलाश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरझामर थाना अंतर्गत ग्राम खामखेड़ा का निवासी पृथ्वी सिंह राजपूत 21 वर्ष एवं गोलू सिंह राजपूत 24 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रक्षाबंधन के दिन नर्मदा स्नान करने बरमान गये थे। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे ये युवक पुराने पुल एवं नये पुल के बीच स्थित सतघारा घाट पर स्नान कर रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ और पृथ्वी सिंह एवं गोलू सिंह अभी तक लापता है।

दोस्त को बचाने में गवांई जान
सहायक उप निरीक्षक सुमित तिवारी ने बताया कि उक्त घाट एकांत में स्थित है जिस पर स्थानीय जानकार लोग ही स्नान के लिए जाते है। पुलिस के मुताबिक घटना लगभग दोपहर 1 बजे की है, घटना स्थल पर मौजूद युवको ने पुलिस को बताया कि पृथ्वी सिंह स्नान करते समय डूबने लगा जिसे बचाने के लिए गोलू सिंह ने नदी में छलांग लगाई थी परंतु तेज बहाव होने के कारण वह भी बहने लगा और फिर डूब गया। एएसआई सुमित तिवारी ने बताया कि वर्षाकाल में ऐसी घटनाओं की संभावना के चलते रेतघाट एवं सीढ़ी घाट पर पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है साथ में बोट एवं नाव की व्यवस्था भी रहती है परंतु घटना स्थल एकांत में होने के कारण पुलिस को बिलंब से सूचना मिली थी जिसके कारण त्वरित बचाव नही हो सका।

24 घंटे बाद भी युवकों का सुराग नही
मंगलवार दोपहर हुई घटना के बाद से बरमान चौकी पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा युवकों की तलाश की जा रही है। बोट एवं गोताखोरों की मदद से पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा आगे की ओर अन्य घाटों पर निगरानी बढ़ाई गई है, साथ ही ग्रामीणों को भी सूचना भेजी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button