ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बड़ी खबर : महादेव एप के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामारी : 14 युवकों को हिरासत में लिया, बैंकों की 45 पासबुक, 22 चैक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 3 लेपटाप, 30 मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन, पिस्टल जप्त

ग्वालियर- ग्वालियर के महलगांव स्थित सरकारी मल्टी में पुलिस ने महादेव एप के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामारा है। पुलिस ने फ्लैट से 14 युवकों को हिरासत में लिया है। यहां सभी युवक बिहार, दिल्ली, डबरा, झांसी और दतिया के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोट गिरने की मशीन के साथ अन्य जब्त किया है। पुलिस को एक करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब मिला है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

 

– दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि महलगांव स्थित प्रधानमंत्री शासकीय आवास कॉलोनी के A ब्लॉक नंबर एमआईजी 7 के फ्लैटों में महादेव एप्प से ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा है। तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने मल्टी के तीन फ्लैटो में छापा मारा।क्राइम ब्रांच को देखते ही सटोरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच ने उन्हें मौका नहीं दिया और मौके से 14 युवकों को तीन अलग-अलग फ्लैट्स से गिरफ्तार कर लिया।

 

इनके पास से बैंकों की 45 पासबुक, 22 चैक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 03 लेपटाप, 30 मोबाइल फोन, एक नोट गिनने की मशीन, एक प्रिंटर, एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा राउण्ड के जप्त किये है और उनके पास से एक करोड़ से अधिक का हिसाब किताब भी मिला है। पकड़े गए यहां सभी आरोपी ग्वालियर, दतिया, दिल्ली, बिहार और झांसी के रहने वाले हैं।

 

आरोपियो के पास मिले लेपटाप को चेक करने पर उसमें वेबसाइट खुली पाई गई इनके द्वारा ऑनलाइन महादेव एप के जरिए वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे। मुख्य आरोपी अमन शर्मा और उसके अन्य 13 साथियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। जिनसे कई ओर खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button