जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

बड़ी खबर :  पुलिस ने चोरी के 37 मामलों का किया खुलासा :  9 लाख 92 हजार रूपये नगदी समेत सहित कुल 21 लाख 7 हजार रूपये का माल जप्त

सिवनी यश भारत:-जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने दोपहर में प्रेसवार्ता लेकर थाना बरघाट,थाना डूंडासिवनी एवं थाना अरी में हुई 37 चोरियों का खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने बताया की थाना बरघाट, थाना डूंडासिवनी एवं थाना अरी क्षेत्र में कई चोरियों की शिकायत मिली थी। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठन किया गया। और पुलिस की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपियो एवं चोरी गई सम्पत्ति की तलाश में जुट गई। संदेह के आधार पर थाना अरी पुलिस ने जय बागमारे निवासी गंगेरूआ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

जिसने अपने साथी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे के साथ थाना अरी में करीब 5 जगहो पर थाना बरघाट क्षेत्र में करीब 15-20 जगहो पर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया।जय बागमारे को गिरफ्तार किया साथ ही नकबजनी के फरार आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे की तलाश की गई। और कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे को पुलिस टीम द्वारा पकडा लिया गया। जिन्होंने थाना बरघाट क्षेत्र में 20 स्थानो जिसमे थाना अरी के 5 स्थानो थाना डूंडासिवनी के 6 स्थानो, थाना केवलारी चौकी पलारी क्षेत्र के 3 स्थानो पर, थाना कोतवाली मे 1 स्थान पर व थाना लखनवाडा मे 2 स्थानो नकबजनी की घटना कर नगदी संपत्ति एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकर किये।

एवं चोरी किये जेवरातों से जुआ खेलकर नगदी रकम प्राप्त करना बताया और रूपयों से अपने लिये कार, मोटर साइकिल एवं अन्य सामग्री लेना भी बताया।जिनसे चोरी का मसरूका 992000 रूपये,1 डस्टर कार,1 स्विप्ट कार,2 मोटर सायकिल, लेपटाप,3 नग मोबाईल एवं नकबजनी की वारदात करने में प्रयुक्त औजार जप्त किया गया है। आरोपी कपिल रंगारे पुराना आंदतन चोर है जिसके विरुध्द विभिन्न थानों में 7 चोरी के अपराध पंजीबध्द है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस,थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक किशोर वामनकर,थाना प्रभारी अरी आशीष खोब्रागडे, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय, फुंदूलाल उइके,सहायक उपनिरीक्षक बालकृष्ण तिरगाम, देवेन्द्र जयसवाल, शैलेष तिवारी प्रधान आरक्षक अमर उइके, रविकांत ठाकुर, संतोष,शेखर बघेल,योगेश राजपूत, मतीन खान,नेपेन्द्र चौधरी, उपेन्द्र नागभिरे,संजय राहंगडाले,राजेन्द्र कटरे,विनोद,उलेश,उमेन्द्र,अजय,प्रवीण, दिनेश,हेंमत राहंगडाले,पारस तुरकर,दिनेश मसकरे,अंकित देशमुख,लकेश पटले,चेतन शर्मा,आशीष कोडापे,विवेक बाथरे, सीतराम जावरे,अखिलेश माहोरे,अंशुमन राजपूत,अजय बघेल,विनय चौरिया , महिला आरक्षक मंजू मासुरकर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button