दमोह lजिले के नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत किशुनगंज में मंगलवार को एक बड़ा मामला सामने आया, जहां स्कूल के लगभग दो दर्जन बच्चे किसी जहरीले पौधे के बीज का सेवन करने से अचानक बीमार हो गए। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। 108 एम्बुलेंस, पुलिस दल और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को तत्काल जिला चिकित्सालय दमोह पहुँचाया गया। अस्पताल में बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उपचार दिया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी भी पहुंचे। कलेक्टर ने डॉक्टरों से इलाज की विस्तृत जानकारी ली और बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात कर स्थिति समझी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी बच्चों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अधिकांश बच्चों की स्थिति अब स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।
Back to top button