देश
बड़ी खबर : घंटाघर मार्ग के प्रभावितों को मिलने लगा मुआवजा, मेयर प्रीति सूरी ने 6 भू स्वामियों को सौंपे चैक

कटनी, यशभारत। घंटाघर -चांडक चौक सड़क के प्रभावितों को आज से मुआवजा वितरण का काम शुरू हो गया। मेयर प्रीति संजीव सूरी ने 6 भू-स्वामियों को लगभग 40 लाख की मुआवजा राशि के चेक वितरित किये। नगर निगम के मेयर इन कॉउंसिल सभागार में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी, आयुक्त नीलेश दुबे की मौजूदगी में चेक़ वितरण किया गया। मीडिया से बातचीत में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि जगन्नाथ चोक से घंटाघर सड़क निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता थी और इसके निर्माण के लिए लगातार प्रयास भी किये गए। सड़क का निर्माण चौड़ीकरण के साथ पूर्ण किया जा रहा है। आज भू स्वामियों को मुआवजा राशि के चैक वितरित गए हैं। आने वाले समय में बाकी भू स्वामियों को भी मुआवजा राशि के चेक़ दिए जाएंगे।