बड़ी खबर : एक ही मार्कशीट पर दो जुड़वा बहनों की नौकरी, एक फरार – एक ने दिया इस्तीफा, 17 मामलों में जांच जारी

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक ही मार्कशीट पर दो जुड़वा बहनों ने 16 वर्षों तक सरकारी स्कूलों में शिक्षिका के रूप में नौकरी की। जांच में जब मामला सामने आया तो एक बहन ने त्यागपत्र दे दिया और दूसरी बहन फरार हो गई।
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि दीपेंद्र की पत्नी रश्मि ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि विजय की पत्नी रश्मि अब तक फरार है। दोनों बहनों ने शासन से अब तक लगभग 80-80 लाख रुपए का वेतन प्राप्त किया है। यह मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक (ज्वाइंट डायरेक्टर) स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जांच में अब तक 17 मामले आए सामने
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा के अनुसार, यह मामला अकेला नहीं है। अब तक कुल 17 ऐसे मामलों की जांच की जा रही है, जिनमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी नौकरियां प्राप्त की गई हैं। इनमें से 7 कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका है और शेष सभी मामलों में जांच जारी है।
सवाल यह उठता है कि इतने वर्षों तक यह गड़बड़ी कैसे नहीं पकड़ी गई? क्या विभागीय तंत्र की लापरवाही ने ऐसे फर्जीवाड़े को बढ़ावा नहीं दिया?