जबलपुरमध्य प्रदेश
बड़ा हादसा टला : कार में बैठी रही फैमिली, क्रेन ने मार दी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त

जबलपुर, यशभारत। यातायात चौक के पास कार खड़ी कर, दवाई लेने गए एक व्यक्ति की कार में क्रेन टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गयी। कार में एक बेटा और पत्नी बैठे हुए थे, गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पीडि़त रघुवर चौरसिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह मेडिकोज में दवाई लेने गए थे, कार में उनकी पत्नी और बच्चा बैठा हुआ था, अचानक देखा कि एक क्रेन उनकी कार को टक्कर मारते हुए रफ्तार के साथ आगे निकल गयी। यह देखकर वहां राहगीरों का मजमा लग गया, आनन-फानन में क्रेन को दौड़ लगाकर रोका गया और समझाईश दी गई।